कोरोना महामारी को समाप्त करने और आने वाले समय में किसी अन्य आपदा को रोककर एक स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ दुनिया के निर्माण की बात पर चर्चा होगी। डब्ल्यूएचओ के इस नौ दिवसीय वर्चुअली सेशन की शुरूआत सोमवार को होगी। इसमें अब तक महामारी को लेकर जितनी भी तैयारियां की गयी हैं और इसकी प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी।
डब्ल्यूएचओ से पहले इससे संबंधित समितियों और पैनलों द्वारा कई रिपोर्ट की समीक्षा की गयी है और इन पर सुझाव भी दिए गये हैं। इसे पब्लिश भी किया जा चुका है। इसमें महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया को लेकर स्वतंत्र पैनल की मुख्य रिपोर्ट भी शामिल है। इन्हें विश्व स्वास्थ्य सभा में भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद इनमें से कुछ सिफारिशों पर कार्रवाई शुरू करने के लिए एक स्थायी कार्य समूह के गठन की भी संभावना है।
डब्ल्यूएचओ की वर्ल्ड हेल्थ सभा में कोरोना वायरस के खात्मे पर होगी चर्चा
Previous Articleकोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार : बन्ना गुप्ता
Related Posts
Add A Comment