गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 09 मई को दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला में भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे मानकचार पहुंच कर सीमा का दौरा करेंगे। वह मानकचार के असम-मेघालय सीमा पर कामाख्याबारी में स्थित बीएसएफ शिविर में बीएसएफ के आला अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

शाह के दौरे के मद्देनजर मानकचार शहर को सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। कामाख्याबाड़ी में हेलीपैड, मानकचार के बंगलों के साथ-साथ विभिन्न सड़कों और रास्तों को दुरुस्त किया गया है। पुलिस, बीएसएफ और गृह विभाग के प्रभारी विभिन्न शीर्ष अधिकारी मानकचार पहुंच चुके हैं। अमित शाह के मानकचार दौरे से स्थानीय लोग खुश हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह असम के दौरे पर आज रात गुवाहाटी पहुंचेंगे। शाह 10 मई को भाजपा नीत गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। असम पुलिस की 25 वर्ष की बेहतर सेवा के लिए राष्ट्रपति के हाथों प्रेसिडेंट कलर्स अवार्ड मिलने की खुशी में गुवाहाटी के खानापाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भी अमित शाह शिरकत करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version