गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने एक बार फिर ट्वीट करके पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। इस बार निशिकांत दूबे ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत समेत और उनके पूरे मंत्रीमंडल को बुलाया है।

निशिकांत ने मंगलवार को ट्विटर में लिखा- झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार की माइनिंग पॉलिसी, शराब पॉलिसी, सभी विभाग के ट्रांसफर व पोस्टिंग पॉलिसी, स्मार्ट सीटी पॉलिसी, उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रीमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है।

बता दें कि जब से झारखंड में ईडी ने धमक दी है तब से निशिकांत के ट्विटर हैंडल पर लोगों की नजरें गढ़ी हुई है। क्यों कि ईडी की किसी भी कार्रवाई की सूचना वे ट्विटर पर पहले ब्रेक कर देते हैं। इसलिए निशिकांत दूबे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा आरोप लगाती रही है कि वे जांच एजेंसी के संपर्क में हैं।

पिछले दिनों निशिकांत दूबे ने दावा किया था कि छापेमारी में जब्त मोबाइल फोन से ईडी को बेहद अहम जानकरियां मिली हैं। कई मोबाइल में बेहद गंदी तस्वीरें और विडियो भी मिली हैं जिसे देखकर कई नेताओं और अफसरों को अपना मुंह छुपाना पढ़ सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version