रांची। राजधानी रांची स्थित अस्पताल में रविवार को एनआईए, डॉक्टर एवं नर्स के बीच हाथापाई हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन बिरुआ दलबल के साथ कैदी वार्ड पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात नर्स और यहां पर तैनात जवानों से पूछताछ की।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनआईए के अधिकारी शनिवार की शाम हजारीबाग जेल से उग्रवादी राधेश्याम उर्फ विमल यादव को लेकर रिम्स पहुंचे थे। वह भाकपा माओवादी का 25 लाख का इनामी है। उसका इलाज रिम्स के कैदी वार्ड में चल रहा है। बताया जाता है कि एनआईए के अधिकारी ऑन ड्यूटी नर्स से बीपी जांच करने की बात कह रहे थे। बीपी जांच में थोड़ी देर हुई, जिसके बाद एनआईए के अधिकारी ने मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। यह बात ऑन ड्यूटी नर्स और डॉक्टर को नागवार गुजरी।
आरोप है कि उन्होंने एनआईए अधिकारी का मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस संबंध में रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन बिरुआ ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। एनआईए के ऑफिसर और ऑन ड्यूटी डॉक्टर के बीच बकझक हुई है। फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है। घटना की पूरी जानकारी पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गयी है।