रांची। सुखदेव नगर थाना पुलिस ने बिड़ला मैदान से कुख्यात अपराधी संदीप थापा सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रातू के दलादली निवासी संदीप थापा उर्फ संदीप प्रधान, सुखेदव नगर के इंद्रपुरी निवासी सकलदीप बड़ाईक, पंडरा ओपी के फ्रेंडस कॉलोनी निवासी सुमित कुमार उर्फ कुकु वर्मा और सुखेदव नगर निवासी पिस्का मोड निवासी रंजीत कुमार शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा गोली, एक काले रंग का स्कॉर्पियो और एक कार बरामद की गयी है।

सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस वार्ता में सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी संदीप थापा इंद्रपुरी चौक नियर बिड़ला मैदान में कुछ लोगों के साथ लडाई कर रहा है। वह अपने पास रखे हुए हथियार से फायरिंग भी कर रहा इससे आमजनमानस में भय का महौल बना हुआ है। सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस टीम ने अपराधियों को खदेडकर पकड लिया। सभी को पूछताछ के बाद सभी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version