रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की छापेमारी को महज गीदड़ भभकी बताया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज जो राजनीति परिभाषा भाजपा गढ़ रही है, वह सही नहीं है। भाजपा राजनीतिक मैदान में नहीं सकती है, तो संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग करती है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं। भाजपा का उद्देश्य क्या है, वह किसी से छिपी नहीं है। केंद्र कितना भी प्रयास कर ले, हम अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का बस चले, तो वह पंचायत चुनाव में भी ईडी का इस्तेमाल कर ले।

चुनाव आयोग द्वारा हेमंत सोरेन को भेजे गये नोटिस और सरकार पर खतरा होने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि चिंता न करें, सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं विचलित नहीं हूं। देश में कानून है, संविधान है। कानून के बाहर जो भी जाता है, वह भुगतता है। नोटिस का जवाब देने में तय तिथि को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, चुनाव आयोग से ही पूछिए कि इतनी जल्दबाजी क्यों ?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version