झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। इस परिक्षा में कुल 802 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो 9 मई से 16 मई तक होनेवाले इंटरव्यू में शामिल होंगे।

बता दें कि सातवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक रांची के 11 केंद्रों पर हुई थी। इस तरह, आयोग ने एक माह 17 दिनों में ही इसका परिणाम जारी कर दिया।अभ्यर्थियों के साक्षात्कार से एक दिन पूर्व आयोग कार्यालय में ही उनके प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसके लिए आठ मई से 15 मई तक क्रमांक के अनुसार तिथियां तय की गयी हैं। साक्षात्कार के अगले दिन अभ्यर्थियों की रांची सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच होगी। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी दो मई से आयोग की वेबसाइट से काल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। यह डाक से नहीं भेजा जाएगा। आयोग ने साक्षात्कार में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति, दो स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ के अलावा एक फोटोयुक्त पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक) लाने को कहा है। बता दें कि कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए सातवीं सिविल सेवा परीक्षा चार वर्षों वर्ष 2017, 2018, 2019 तथा 2020 के लिए के लिए एक साथ हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम में उत्तीर्ण घोषित अभ्यर्थियों में आवेदन भरनेवाले 4,749 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए थे। हालांकि इनमें लगभग चार हजार अभ्यर्थी ही सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल हो सके थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version