आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में शराब की किल्लत की लगातार आ रहीं सूचनाओं के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो नाराज हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संदेश भिजवाया है कि वह इस मामले में सभी उत्पाद अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करेंगे। 27 मई को मंत्री जगरनाथ महतो बैठक बुला सकते हैं। आयुक्त उत्पाद अमित कुमार ने बताया कि राज्य में जारी शराब की किल्लत पर कुछ दिन पहले ही विभाग ने राज्य के थोक विक्रेताओं को शो-कॉज किया है। उनसे पूछा गया है कि राज्य की नयी उत्पाद नीति में यह प्रावधान किया गया था कि जो मासिक आकलन है, उसके अनुसार उन्हें स्टॉक रखना है। इसके बावजूद पर्याप्त स्टॉक नहीं रहने के कारण राज्य में शराब की किल्लत हो रही है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन थोक विक्रेताओं पर अर्थ दंड लगाने का भी प्रावधान है। बार शराब की किल्लत का खूब फायदा उठा रहे हैं। निम्न श्रेणी के बार में भी शराब और बीयर दोगुना दाम पर बेचा रहा जा रहा है। यहां से ग्राहक खरीदने को मजबूर हैं। उपभोक्ताओं को बार से बिल भी नहीं मिल रहा है।
राज्य में शराब की किल्लत, थोक विक्रेताओं को शो-कॉज, लग सकता है जुर्माना
Previous Articleअब अजमेर शरीफ दरगाह के शिव मंदिर होने का दावा, सर्वे की मांग
Related Posts
Add A Comment