योगी आदित्यनाथ अंधविश्वास नहीं मानते
आजाद सिपाही संवाददाता
हैदराबाद। पीएम मोदी गुरुवार को तेलंगाना दौरे पर पहुंचे। हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली में उन्होंने परिवारवाद और अंधविश्वास पर निशाना साधा। पीएम ने कहा- मैं तेलंगाना की धरती से सीएम योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं। उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वह चले गये। आज वह दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं। अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले लोगों से हमें तेलंगाना को भी बचाना है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद ने युवाओं से राजनीति का मौका छीना है। अंधविश्वासी लोग तेलंगाना का विकास नहीं चाहते। पीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां जब सत्ता में आती हैं, तो कैसे उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं। जहां- जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां- वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं। अब इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तेलंगाना के मेरे भाइयों-बहनों की है।
इंडिया मीन्स बिजनेस : पीएम
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को हैदराबाद में इंडियन स्कूल आॅफ बिजनेस (आइएसबी) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गुरुवार को आइएसबी के 20 साल पूरे हो गये। इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा- आइएसबी एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाये। यह आइएसबी के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है। भारत आज डेवलपमेंट के एक बड़े सेंटर के तौर पर उभर रहा है। पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड एफडीआइ आया है। आज दुनिया यह महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस।