अररिया। पटना में 07 मई से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रतियोगिता के लिए अररिया जिला के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रेन्शी शमसाद अंसारी के नेतृत्व में चयनित खिलाड़ियों का दल शनिवार को पटना के लिए रवाना हुआ।चयनित सभी खिलाड़ी अलग अलग प्रतिस्पर्धा में 7 मई को आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चयनित किए गए खिलाड़ियों में दिव्या राज, निधि कुमारी, कहकशा परवीन, जानवी प्रिया, आर्यन, चिराग, दिव्यांशु सिंह, प्रियांशु सिंह, दीपचंदरण, तेजस, आनंद, रोहन कुमार, सोनू कुमार, अंजीत कुमार शामिल हैं।

मौके पर रेन्शी शमसाद अंसारी एवं सेंसेई मेराज, सेंसई आदित्य ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरी उमीद है कि इस प्रतियोगिता में फारबिसगंज के सभी कराटे खिलाड़ी सफल होकर आयेंगे और अपने जिला का नाम रौशन करेंगें। खेलप्रेमी जेनिथ पब्लिक के संचालक खुर्शीद खान सेंसेई कविता खान सहित अन्य ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version