सहरसा।नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्र की स्क्रुटनी के बाद 23 मई तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन स्क्रुटनी के बाद अब तक मेयर पद के लिए 29,उपमेयर पद के लिए 32 एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 266 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाया गया।स्क्रुटनी के दौरान एक मेयर,एक उपमेयर तथा तीन वार्ड पार्षद का नामांकन पत्र रद्द किया गया है।
नाम वापसी के पहले दिन कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 23 मई तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। आज कुल 12 ने अपना नामांकन पत्र वापसी की है।