गोला। रामगढ़ बोकारो एन एच 23 मठवा टांड़ तिरला मोड़ के समीप जीएम लेंड में अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस भूमि में बाउंड्री का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन दिया है, जिसमे कहा है कि कुम्हर दगा पंचायत अंतर्गत मौजा-यमुना के खाता संख्या 03 , प्लॉट संख्या 29 गैरमजरूआ है, जिसके बगल में आदिवासी उक्त जमीन में अपने मवेशी को चराते और पानी पिलाते रहे है। लेकिन कभी कुछ बाहरी भू माफिया लोग तिरला रोड के किनारे की भूमि कब्जा करने के उद्देश्य से उक्त जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं। जबकि गांव के आदिवासी और अन्य लोग इस कार्य का विरोध कर रहे है। इसके बाद भी जबरन जमीन पर काम करवा रहे है। पत्र की छायाप्रति थाना प्रभारी को भी दी गई है। आवेदन में किशोर मुंडा, सुनील राज, कृष्ण कुमार साहू , प्रमिला देवी ,संजय मुंडा, शिवु मुण्डा , निर्मल करमाली, सुनिल सिंह आदि के हस्ताक्षर है।
जीएम लैंड पर अतिक्रमण का आरोप, ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को दिया आवेदन
Previous Articleराजा राममोहन राय की 250वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Related Posts
Add A Comment