साहिबगंज। राज्य में 1000 करोड़ का अवैध खनन घोटाला मामले में फरार चल रहे दाहू यादव का साहिबगंज स्थित घर ईडी कोर्ट के आदेश जारी पर रविवार को कुर्क किया गया है। पिछले महीने एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में राजेश यादव उर्फ दाहू यादव व सुनील यादव के खिलाफ ईडी कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया था।
कई बार समन किये जाने के बाद भी दाहू यादव और सुनील यादव ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई, 2022 को ईडी के समक्ष पेश हुए थे। पेशी के बाद वह मां की बीमारी का हवाला देकर साहिबगंज लौट गया था। इसके बाद से अब तक वो ईडी के रडार से बाहर है। ईडी ने धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया और दाहू यादव के परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया। कई बार इश्तेहार भी चस्पा किये गये।
ईडी ने पहली बार अवैध खनन मामले में आठ जुलाई, 2022 को पंकज मिश्रा और दाहू यादव सहित उसके करीबियों के कम से कम 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने साहिबगंज, राजमहल, बरहड़वा, मिर्जाचौकी, बरहेट और उधवा में छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के आवास से पांच करोड़ 34 लाख रुपये की नकदी मिली थी। 27 अलग-अलग बैंक खातों में 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जमा होने की जानकारी मिली थी, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था। ईडी ने 30 करोड़ रुपये की कीमत वाला मालवाहक जहाज भी जब्त किया था, जिसका संचालन पंकज मिश्रा और दाहू यादव किया करते थे। 20 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि दाहू यादव अभी भी गिरफ्त से दूर है।