रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की ओर से मीडिया संस्थानों खासकर न्यूज पोर्टलों के वेरिफिकेशन की तैयारी पर नाराजगी जाहिर करते इसे तुगलकी फरमान बताया है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये कहा है कि मुख्यमंत्री का आदिवासी हितैषी होने का मुखौटा अब उतर चुका है। सरकार का पूरा प्रोपेगेंडा सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। जमीन दलाली, बेरोजगारी, अवैध खनन आदि ऐसे मुद्दे हैं जो कि आज झारखंड के गांव-गांव तक पहुंच चुके हैं। ये सब मुमकिन हुआ है झारखंड के मीडिया बंधु और युवाओं के प्रयास से।

उन्होंने कहा कि झारखंड के लाखों युवा छोटे- छोटे समूह बना कर फेसबुक, यू ट्यूब, व्हाट्सऐप आदि पर अपनी पीड़ा बयान कर रहे हैं। सरकार की पोल खोल रहे हैं। ये एक तरह से मेन स्ट्रीम मीडिया के पैरेलल ग्राउंड लेवल की रिपोर्टिंग कर रहे हैं पर एक युवराज को यह स्वीकार नहीं हुआ कि कैसे आम आदमी भी उसके खिलाफ लिख-बोल रहे हैं। बाबूलाल के अनुसार सरकार ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया कि तमाम ऐसे न्यूज पोर्टल का सत्यापन हो। उन्होंने कहा कि अब इस सरकार का समय पूरा हो चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version