सिलीगुड़ी। “द केरला स्टोरी” को लेकर सियासी घमासान जारी है। फिल्म को लेकर जहां भाजपा शाषित राज्यों ने टेक्स फ्री किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। फिल्म पर प्रतिबन्ध के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बुधवार को भाजपा सड़क पर उतरी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा जिला कमेटी की तरफ से सिलीगुड़ी में एक विशाल रैली निकाली गई। यह रैली हासमी चौक से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्ग हिलकार्ट रोड की परिक्रमा करते हुए पुनः हासमी चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा जिला कमेटी के अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थक शामिल हुए।
इस अवसर पर आनंदमय बर्मन ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबन्ध धार्मिक कट्टरपंथियों के लिए राज्य प्रशासन के आत्मसमर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक तरह से मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय का भी अपमान किया है। यह फैसला बंगाल में एक काले युग की शुरूआत का प्रतीक है।