रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को ट्वीट करके आईएएस अधिकारी छवि रंजन की भूमिका पर कहा कि उन्हें यह सुनकर हैरानी होती है कि प्रेम प्रकाश जैसे दलाल के लिए छवि रंजन बंधुआ मजदूर की तरह काम करने वाले अफसर रहे। जो लोग छवि रंजन के मौखिक आदेश पर गलत करने से डरते या आनाकानी करते थे, उन्हें प्रताड़ित और तंग किया जाता था।

मरांडी के कहा कि प्रेम जैसे दलाल के लिए छवि रंजन ने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों से गलत काम कराने के लिए सत्ता संरक्षण के बल पर धौंस दिखाकर आतंक मचा रखा था। उन्होंने कहा कि लोग बताते हैं कि इस प्रकार की कार्यशैली वाले छवि रंजन अकेले नहीं हैं। झारखंड को लूट कर खोखला बनाने वाले ऐसे कुछ और बेईमान सीनियर अफसर हैं, जो अधीनस्थों को डरा-धमका कर गलत करवाते हैं। लूट के माल का हिस्सा खुद लेते हैं और ऊपर तक भी पहुंचाते हैं। जब पकड़ में आने का नम्बर आता है तो खुद पल्ला झाड़कर नीचे वालों को फंसाने का प्रयास करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version