-नमामि गंगे ग्राम पंचायत ने लिगेसी वेस्ट मैनेजमेंट के तहत किया सफाई कार्य
ऋषिकेश। स्वजल परियोजना देहरादून की ओर से नमामि गंगे ग्राम पंचायत लिगेसी वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम के दौरान गंगाजी की सहायक सुसवा नदी में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने स्वयं नदी में प्रवेश कर छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरी माफी के छात्र छात्राओं स्वच्छता अभियान से पूर्व जनजागरूकता रैली निकाली।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने गोहरी माफी में गंगाजी की सहायक नदियों में आसपास के ग्रामीणों के कूड़ा विसर्जित किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत सम्मिलित ग्राम पंचायतों में इस तरह नदियों में प्लास्टिक और अन्य कूड़ा फेंका जाना न केवल जलीय जीवों के जीवन के प्रति संकट को उत्पन्न करता है बल्कि गंगाजी के प्रति श्रद्धा रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को आहत करने वाला दण्डनीय अपराध भी है।

ग्राम पंचायतों को कूड़ा निस्तारण के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता के बावजूद भी गंगाजी की सहायक नदियों को कूड़ा डालकर गन्दा करने वालों का चालान काटने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन को करनी चाहिए। गंगा नदी मात्र नदी हमारी सांस्कृतिक विरासत भी हैं। इसकी सहायक नदियां जल संवाहिकाएं हैं जो हमें जल जीवन प्रदान करती हैं। गाड़ गदेरे बचेंगे तो सदानीरा गंगा का अस्तित्व बचा रहेगा।

उन्होंने कहा कि गांवों की स्वच्छता में ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता जनजागरूकता में प्रमुखता से आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजक स्वजल परियोजना की सामुदायिक विशेषज्ञ मंजू जोशी ने बताया कि लगभग आठ से नौ कुन्तल प्लास्टिक कूड़ा नदी से एकत्र कर निस्तारण के लिए सेग्रिगेशन सेंटर भेजा गया है।

इस अवसर पर विनीता रमोला,अठुर भागीरथी स्वयं सहायता समूह की नामित सदस्य ओजस्विनी तिवारी,शिवानी रावत, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरी माफी की शिक्षिका सुरजी रावत, गीता पन्त,कैलाश चंद्र नौटियाल, रमेश रतूड़ी, ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, प्रभारी प्राचार्य निशा असवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version