कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात मोचा और अधिक शक्तिशाली हो गया है। इसकी वजह से आज मंगलवार शाम से पश्चिम बंगाल समेत अन्य तटीय राज्यों के तटवर्ती इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चक्रवात के धीरे-धीरे तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ने के साथ तापमान भी बढ़ रहा है। मंगलवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास जा पहुंचा है जिसकी वजह से गर्मी बढ़ी है। आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम से तेज आंधी तूफान के साथ तटीय जिलों में बारिश हो सकती है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि तटीय जिलों में लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए प्रशासन पहले से तैयार है। मौसम विभाग का कहना है कि आज शाम से चक्रवात के प्रभाव से बारिश शुरू होगी जो गुरुवार तक जारी रह सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version