मुंबई  । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएल एंड एफएस वित्तीय अनियमितता मामले में नोटिस जारी कर सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आज सुबह जयंत पाटिल को आईएल एंड एफएस के मामले में नोटिस जारी किया गया है। यह कंपनी दिवालिया घोषित की जा चुकी है, लेकिन इस कंपनी के जरिए भारी वित्तीय गबन किया गया है। इससे पहले भी इस कंपनी के मामले में राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया था। इस मामले में अरुण कुमार साहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। इसमें कई नाम सामने आए, जिसमें जयंत पाटिल का नाम भी शामिल है।

शिवसेना नेता और मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि जयंत पाटिल को ईडी का नोटिस इत्तेफाक है, जबकि राकांपा नेता विद्या चव्हाण ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जयंत पाटिल को परेशान करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ईडी ने जयंत पाटिल को नोटिस भेजा है। इस पूछताछ से कुछ नहीं निकलेगा। जयंत पाटिल ने गुरुवार को कहा कि ईडी ने नोटिस उनके घर पर भेजा है। उन्होंने कंपनी से कोई कर्ज नहीं लिया है और न ही किसी लेन-देन में शामिल हैं। इसके बावजूद वे ईडी कार्यालय जाकर पूछताछ में सहयोग देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version