-भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू ने
-भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर और 10 लाख के इनामी अमरजीत यादव उर्फ टिंगू सहित नक्सलियों ने किया सरेंडर
रांची। झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा (माओवादी ) संगठन के पांच नक्सलियों ने सोमवार को रांची जोनल आईजी कार्यालय में सरेंडर कर दिया। आईजी एवी होमकर, सीआरपीएफ के आईजी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के सामने सरेंडर कर दिया।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 10 लाख का ईनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू , पांच लाख का ईनामी सब – जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब – जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब – जोनल कमांडर संतोष भुईया उर्फ सुकन और दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल है।
सभी नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस एवं वायरलेस सरेंडर के साथ जमा किया है।