इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे इस्लामाबाद हाइकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने की है। इमरान खान दो मामलों में जमानत के लिए हाइकोर्ट पहुंचे थे। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने आरोप लगाया- इमरान खान को पीटा जा रहा है। पार्टी ने खून से लथपथ इमरान के वकील का वीडियो भी पोस्ट किया है।
आइजी अकबर खान ने कहा कि अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में इमरान को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक अल कादिर ट्रस्ट घोटाला 50 अरब रुपये से ज्यादा का है और इसका फायदा सिर्फ इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने उठाया।

रविवार को एक रैली में इमरान ने खुफिया एजेंसी आइएसआइ की पॉलिटिकल विंग के चीफ फैसल नसीर पर बेहद संगीन आरोप लगाये थे। खान ने कहा था कि फैसल मेरा कत्ल करना चाहते हैं। इसमें कुछ अफसर उनका साथ दे रहे हैं। फौज को मजबूरन सामने आकर इन आरोपों को खारिज करना पड़ा। इसके बाद मंगलवार को लाहौर से इस्लामाबाद रवाना होने से पहले इमरान ने कार से एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें आरोप दोहराया। कहा- फौज बहुत गौर से सुन ले। मैं डरनेवाला नहीं हूं और न पाकिस्तान छोड़ कर कहीं जाऊंगा। इसके करीब चार घंटे बाद ही उन्हें इस्लामाबाद हाइकोर्ट के बायोमैट्रिक रूम से शीशा तोड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान की पार्टी पीटीआइ के नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि खान को टॉर्चर किया जा रहा है। वे खान साहब को मार रहे हैं। पार्टी के आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इमरान के वकील का भी वीडियो शेयर किया गया है।

इस्लामाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गिरफ्तारी के बाद होम सेक्रेटरी और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलायेंगे। ये लोग कोर्ट में आयें और बतायें कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version