नई दिल्ली। अशांत मणिपुर में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इस बीच राज्य में हिंसा के दौरान आयकर विभाग के एक अधिकारी की हत्या कर दी गई। भारतीय राजस्व सेवा एसोसिएशन ने गुजरे कल (शुक्रवार) नई दिल्ली में जारी बयान में कहा कि इंफाल में तैनात आयकर विभाग के अधिकारी लेमिनथांग हाओकिप को उनके सरकारी आवास से बाहर निकाल कर जान से मार दिया गया। एसोसिएशन के अनुसार, हमलावर मैती समुदाय के थे। इस बीच इंफाल से सूचना है कि चूड़चंदपुर जिले में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो चोंखोलेन हाओकिप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सनद रहे मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के लगभग 10 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है।