चेन्नई की पारी जैसे ही शुरू हुई, भारी बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाला। चेन्नई की पारी का एक ओवर भी पूरा नहीं हो सका था। मोहम्मद शमी ने तीन गेंदें फेंकी हैं और चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं। अहमदाबाद में आज बारिश की संभावनाएं जताई गई थीं। पूरे दिन बारिश नहीं हुई ऐसे में बारिश विलेन बन सकती है। हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब फैंस आए हैं। ऐसे में वह उम्मीद कर रहे होंगे कि यह बारिश जल्द से जल्द बंद हो जाए।
डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से पांचवें ओवर की समाप्ति पर सीएसके के लिए पार स्कोर इतना होना चाहिए-
- 43/0
- 48/1
- 55/2
- 65/3
- 77/4
- 95/5
यानी बिना विकेट गंवाए 43 रन, एक विकेट गिरता है तो 48 रन, दो विकेट गिरते हैं तो 55 रन, तीन विकेट गिरते हैं तो 65 रन, चार विकेट गिरते हैं तो 77 रन और पांच विकेट गिरते हैं तो 95 रन होने चाहिए। ग्राउंड-स्टाफ कवर को बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि पूरे मैदान में तेज हवा चल रही है। याद रखें, हमारे पास अभी भी दो घंटे का समय है, इसके बाद ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी।