हजारीबाग। श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता शुक्रवार को जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने की। बैठक में जिले में संचालित सभी विभागों की एक-एक कर समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान मंत्री ने जिले के विकास को लेकर योजनाओं में पारदर्शिता के साथ ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही चयनित लाभुकों के बीच आवास, पेंशन, राशनकार्ड, सावित्री बाई फुले छात्रवृत्ति योजना सहित कई स्वीकृति पत्र दिया। इसके अलावा जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया।

बैठक में सदर विधायक हजारीबाग मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय, नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित सहित कई मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version