बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ साल पहले पीएम सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू कर गरीबों के जीवन में वह क्रांति ला दी, जिसकी कल्पना भी नहीं थी। यह योजनाएं नागरिक कल्याण के लिए समर्पित है। जो अप्रत्याशित घटना और वित्तीय अनिश्चितताओं से जीवन को सुरक्षित करने की आवश्यकता को पूरा कर रही है।

सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश के असंगठित वर्ग के लोग आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें। इसके साथ ही सरकार ने वृद्धावस्था की जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए अटल पेंशन योजना (एपीवाई) भी शुरू की। यह तीनों जन सुरक्षा योजनाएं नागरिकों की भलाई लिए समर्पित है। जो कि अप्रत्याशित जोखिमों, हानियों और वित्तीय अनिश्चितताओं के खिलाफ आम नागरिक के जीवन को सुरक्षा प्रदान करती है। आज सरकार के इस क्रांतिकारी कदम की हर ओर चर्चा हो रही है।

बेगूसराय में 11 लाख लोगों ने कराया है नामांकन-
देश भर में पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई के तहत क्रमश: 16.2 करोड़, 34.2 करोड़ और 5.2 करोड़ से अधिक नामांकन किए गए हैं। ऐसे में बेगूसराय भी कहीं पीछे नहीं है और 11 लाख से अधिक नामांकन कराए जा चुके हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार तीन मई तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बेगूसराय में तीन लाख आठ हजार 455, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना में छह लाख 41 हजार 867 तथा अटल पेंशन योजना में एक लाख 46 हजार 954 नामांकन कराए जा चुके हैं।

ट्रांसजेंडर भी जुड़ रहे हैं अटल पेंशन योजना से –
सबसे बड़ी बात है कि सिर्फ महिला और पुरुष ही नहीं, ट्रांसजेंडरों ने भी इसके लिए नामांकन कराया है। अटल पेंशन योजना में आठ ट्रांसजेंडर जुड़े हैं। फिलहाल इन तीनों योजनाओं को हर लोगों तक पहुंचाने के लिए बेगूसराय के सभी बैंकों द्वारा प्रत्येक दिन पंचायतों में जाकर विशेष जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। इन योजनाओं के लिए जागरुक करने के साथ-साथ ऑन स्पॉट नामांकन किए जा रहे हैं, यह अभियान 30 जून तक चलता रहेगा।

दावा राशि मिलने पर आश्रित कह रहे धन्यवाद प्रधानमंत्री जी-
इन योजनाओं के फायदे की बात की जाए तो बेगूसराय जिला के सैकड़ों परिवार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इसके लिए नामांकन करने वाली बैंक शाखा प्राथमिकता के आधार पर दावे का भुगतान कर रही है। मात्र 20 और 436 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम दिए गए परिवार को जब इन योजनाओं का से दावे का भुगतान किया जा रहा है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है और सभी प्रधानमंत्री को धन्यवाद कह रहे हैं।

खुर्शीद के परिवार का आशा बना जीवन सुरक्षा बीमा योजना –
हरपुर गाछी टोला निवासी मोहम्मद खुर्शीद का यूको बैंक महना में खाता था। उसने बैंक कर्मी से जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपये के भुगतान पर जब बीमा कराया तो लोग कहते थे कि मोदी की यह ठगी की योजना है। विगत दिनों जब उसकी मौत हो गई तो परिवार कैसे चलेगा इसकी चिंता होने लगी। इसी बीच बैंक प्रबंधक ने खुर्शीद की मां रेशमा खातून को जब दावे का दो लाख भुगतान किया तो उस परिवार की चिंता कुछ कम हो चुकी है।

रौशन की परिवार के आशा की किरण जीवन ज्योति बीमा योजना –
यूको बैंक महना के हीं ग्राहक रौशन कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपये के भुगतान पर बीमा कराया था। उनके निधन के बाद परिवार के भविष्य को लेकर पत्नी प्रियंका कुमारी काफी चिंतित थी। इन्हें भी जब बैंक प्रबंधक ने दावा का दो लाख भुगतान किया तो कुछ दिन के लिए ही सही, लेकिन परिवार चलाने की चिंता दूर हो गई। इसी बैंक में इंदु देवी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस कराया था। उनके मौत पर पुत्री के हाथ में दावे का दो लाख आया तो पूरा मोहल्ला इसके लिए प्रेरित हो गया।

तीनो योजनाओं ने अपनाया लक्षित दृष्टिकोण –
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मोती कुमार साह ने बताया कि तीनों सामाजिक सुरक्षा योजनाएं नागरिकों की भलाई के लिए समर्पित हैं जो अप्रत्याशित जोखिमों, हानियों और वित्तीय अनिश्चितताओं की स्थिति में मानव जीवन की सुरक्षा के महत्व को स्वीकार करती हैं। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक लक्षित दृष्टिकोण अपनाया है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को कवरेज प्रदान करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान चलाए जा रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version