-टैकलाॅरी में छुपाकर नेपाल से ला रहे थे तस्कर
पूर्वीचंपारण ।जिला पुलिस की टीम ने नेपाल से टैंकर में छुपाकर लायी जा रही गांजा व प्रतिबंधित नशीली दवा की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते शुक्रवार एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मोतिहारी के तरफ से एक नेपाली नम्बर के टैंकलोरी में प्रतिबंधित श्रेणी के गांजा की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही है। सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष, पिपरा थाना,पूजा राज, प्रभारी थानाध्यक्ष, मेहसी थाना,गौरव कुमार, कअनि, पिपरा थाना,मनीष कुमार, तकनीकी शाखा, पुलिस कार्यालय, मोतिहारी, सअनि रागीब हसन, मेहसी थाना व जिला आसूचना इकाई की टीम एवं मेहसी एवं पिपरा थाना रिजर्व गार्ड की एक विशेष टीम का गठन करते हुए सघन जांच का निर्देश दिया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया।इसी दौरान एनएच-28 पर छपरा गोविन्द के समीप एक नेपाली नम्बर की टैंकरलाॅरी आती हुई दिखी।जिसे टीम में शामिल पदाधिकारियों एवं बलों ने घेराबन्दी कर पकड़ा।साथ ही उक्त टैंकलाॅरी की विधिवत् तलाशी लिया गया,तो उसमे रखे 112 किग्रा. गांजा एवं 87 पीस 100 एमएल की शक्ल में ONEREX COUGH SYRUP बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।जिसकी पहचान प्रहलाद खगुरी उर्फ प्रहलाद बहादुर ठाकुर पिता रामबहादुर खगुरी ग्राम जीतपुर सिमरा उप महानगरपालिका थाना अमलेखगंज,जिला बारा नेपाल व मरल गुम्बा पिता हंसाराम गुम्बा, ग्राम जीतपुर सिमरा उप महानगरपालिका थाना अमलेखगंज जिला बारा नेपाल के रूप में हुई है।इस संदर्भ में टैंकलाॅरी,1मोबाईल व ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version