पुलवामा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार सुबह पुलवामा जिले में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में चार स्थानों पर छापा मारा है। एनआईए ने यह कार्रवाई गुस्सू, राजपोरा, अवंतीपोरा और त्राल में की है। अधिकारियों के एनआईए के अधिकारियों की टीम जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ संबंधित जगहों पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को इस कार्रवाई के दौरान संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। पुंछ में सीमापार बात करने वाले एक व्यक्ति के घर भी एनआईए ने धावा बोला। इस व्यक्ति से पूछताछ कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया।

बताया गया है कि पुलवामा जिले में की जा रही कार्रवाई ओजीडब्ल्यू (ओवर-ग्राउंड वर्कर्स) और कैडरों की गतिविधियों की एनआईए जांच का हिस्सा हैं। यह लोग द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (यूएलएफजेएंडके), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद, जम्मू और कश्मीर स्वतंत्रता सेनानी , कश्मीर टाइगर्स जैसे संगठनों के समर्थन में काम करते हैं।

इन अधिकारियों का कहना है कि ओजीडब्ल्यू या बिचौलिये युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं और स्टिकी बमों की आपूर्ति में शामिल होते हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और टेरर फंडिंग के सिलसिले में एनआईए ने 20 दिन में 70 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है। कश्मीर में 11 मई को पाकिस्तान स्थित विभिन्न प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े तीन आरोपितों की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version