हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति ने गुरुवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा हुई।

जनपद उधमसिंहनगर के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 56 महिला अभ्यर्थियों में से 50 ने प्रतिभाग किया जिनमें सभी 50 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं। साथ ही इस परीक्षा में कुल 115 पुरुष अभ्यर्थियों में से 108 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 108 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

जनपद देहरादून, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत, उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, अल्मोडा, चमोली, टिहरी तथा पिथौरागढ़ के अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व में ही चुकी है। कल 5 मई को जनपद हरिद्वार के अभ्यर्थियों की परीक्षा के साथ प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि विपुल जैन, सावेज अनवर ,समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version