कोडरमा। सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई पंचायत अंतर्गत बिझवरिया में लघु सिंचाई योजना के तहत बन रहे आहर गहरीकरण कार्यस्थल पर बुधवार की सुबह उग्रवादियों के नाम का पोस्टर देखा गया। पोस्टर के जरिये उग्रवादियों ने कार्य एजेंसी से लेवी के रूप में फिलहाल 3 लाख रुपये की मांग की है। साथ ही 18 मई तक नहीं देने पर कार्य बंद करने व कार्यस्थल पर काम करने वाले लोगों को जान मारने की धमकी दी है।

इस मामले को देख रहे मुंशी मोहन यादव ने बताया कि उक्त योजना लघु सिंचाई योजना विभाग ने अमित कंस्ट्रक्शन के नाम पर 56 लाख की लागत से गहरीकरण की स्वीकृति होने के बाद कार्य शुरू किया गया। बुधवार की सुबह कार्यस्थल पर पीपल पेड़ के समीप पर उग्रवादियों का 2 पोस्टर एक पीपल पेड़ में कांटी से ठोका हुआ व दूसरा पोस्टर जमीन पर गिरा हुआ मिला, जिसे देखने के बाद इसकी सूचना दिया। सूचना पाकर सतगावां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पोस्टर को जब्त कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version