18-20 मई तक प्रगति मैदान में होगा एक्सपो
नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय प्रगति मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम एक्सपो 2023 का आयोजन करेगा। देश भर में विभिन्न संग्रहालयों में मौजूद विविधता से भरपूर सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन के मकसद से आयोजित किए जा रहे इस तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 18 मई से 20 मई तक प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले एक्सपो में दुनिया भर के संग्रहालय से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे।
बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस आयोजन से जुड़े एक मोबाइल संग्रहालय को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत 18 से 20 मई तक इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग 1,200 निजी और सरकारी संग्रहालयों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 18 मई को दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसके दौरान कई सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री आईएमई के मस्कट, संग्रहालयों की डायरेक्टरी, कर्तव्य पथ का पॉकेट मैप का भी अनावरण करेंगे।
जी. किशन रेड्डी ने कहा कि पिछले साढ़े आठ सालों में देश में 145 नए संग्रहालय बनाए गए हैं। अब देश में सरकारी संग्रहालयों की संख्या 383 हैं। इस मौके पर प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव मुग्धा सिंहा ने बताया कि तीन दिनों के अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम एक्सपो के दौरान कार्यशालाएं, सेमीनार, 11समूह चर्चाएं, सात मास्टरक्लास के अलावा कई रोचक कार्यक्रम रखें गए हैं। प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले समूह चर्चाओं में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम विशेषज्ञ और सलाहकार हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में टेक्नो मेला भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें लोगों को बी टू बी नेटवर्किंग करने का भी मौका मिलेगा।