अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को एक दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे। वो 1400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में नवनिर्मित ब्रिज और एसटीपी प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा गृह योजना अंतर्गत बनने वाले ईडब्ल्यूएस आवासों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही पाइप लाइन और अन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे।