पूर्वी चंपारण। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने एलकेजी के एक छात्र को गुस्से मं आकर छत से फेंक दिया। शिक्षक ने ऐसा बच्चे के होमवर्क पूरा नही करने के कारण किया। बच्चे को गंभीर चोट आयी है।मामला कल्याणपुर बाजार का है।
इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी शिक्षक शंभू चक पंचायत के खोखरा गांव निवासी रूपलाल दास को गिरफ्तार कर लिया है।घायल बच्चा बलुगा गांव निवासी चंद्रभूषण यादव का पुत्र छह वर्षीय आयुष कुमार है।जो प्रीतम व प्रीत पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र है।हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में सफाई देते कहा है,कि स्कूल को बदनाम करने की ये साजिश रची गयी है।
थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया की मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।