पुंछ। सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले के मेंढर इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों को यहां कुछ आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली। बम निरोधक दस्ते ने बाद में इनको सुरक्षित नष्ट कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीम को मेंढर के लोअर कसबलरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने की सूचना मिली था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने स्निफर डॉग के साथ अभियान शुरू किया। तब इस ठिकाने तक पहुंचा जा सका। गांव के सरपंच और नंबरदार की मौजूदगी में विस्फोटक सामग्री को नष्ट किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version