नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) को बड़ा ऑर्डर मिला है। टीसीएस के गठजोड़ को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 4-जी नेटवर्क के विस्तार के लिए 15 हजार रुपये का बड़ा ठेका मिला है। टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने यह जानकारी दी है।

टीसीएस ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसे बीएसएनएल से 15 हजार करोड़ रुपये का ‘अग्रिम खरीद ऑर्डर’ मिला है। इस घोषणा के साथ ही पिछले कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। भारत की बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी टीसीएस शुरुआत से इस सौदे की दौड़ में आगे थी।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल मुंबई और नई दिल्ली को छोड़कर देशभर में फिक्स्ड लाइन और मोबाइल सेवाएं मुहैया कराती है। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां पहले से 4-जी सर्विस उपलब्ध करा रही हैं, जबकि कुछेक कंपनियां चुनिंदा क्षेत्रों में 5जी सर्विस की पेशकश भी शुरू कर दी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version