आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टेंडर हार्ट के विद्यार्थीयों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्राचार्या उषा किरण झा ने बताया कि यह रिजल्ट विद्यालय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट है। 12वीं परीक्षा में शामिल कुल 264 परीक्षार्थियों में 82 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। जिसमें से साइंस में 59 और आर्ट्स में 23 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। सारे विषयो में अधिकतम प्राप्तांक 100 और 99 रहे। वहीं 10वीं के परीक्षाफल में अनिमेष झा और प्रियानी गुप्ता 98.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने।
परीक्षा में शामिल 348 परीक्षार्थियों में 122 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा और सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए। दीपांशु रंजन 97 प्रतिशत लाकर 12वी में स्कूल टॉपर बने। 12वीं साइंस में 59 और आर्ट्स में 23 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक 10वीं में गणित में 46, साइंस में 38, अंग्रेजी में 26, सोशल साइंस में 12, संस्कृत में 56 और कंप्यूटर में 51 बच्चों ने 100 अंक प्राप्त किये। प्राचार्या ने सभी छात्रों, अभिवावकों और शिक्षकों को इस शानदार रिजल्ट के लिए ढेरों बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि इस सफलता में पूरे विद्यालय परिवार का सम्मिलित प्रयास रहा।