नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को विस क्षेत्र की 25 सड़कों की सूची सौंपते हुए निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। धामी ने विधायक किशोर को कार्य होने का आश्वासन दिया। विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने विधानसभा की 25 सड़कों में गुनोगी के एरवाणी नामे तोक से कुमाईखेत तक 5 किमी की सड़क, ग्राम सभा साबली के केमसैंण नामेतोक तक मिसंग ढाई किलोमीटर लिंक मार्ग का निर्माण, अंजनीसैंण से रैसुण मिंगवाली डांग तक तीन किमी मोटरमार्ग का निर्माण, अंजनीसैंण बैंसोली मोटर मार्ग के कोटी त्यूंसा से ग्राम फटेली तक तीन किमी मोटर मार्ग निर्माण, स्यूटा-नारंगी-बसाल मोटर मार्ग से कोटी त्यूंसा से ग्राम फटेली तक 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण, दपोली राजकीय चिकित्सालय होते जीआईसी अंजनीसैंण 2.5 किमी मोटर मार्ग का निर्माण, जाखणीधार कोटी गरकोट मोटर मार्ग के स्थान छेटी से टिपरी होकर 3 किमी मोटर मार्ग का निर्माण, ग्राम स्वाड़ी के अखोड़ीधार नामे तोक से गेंवली तक 3.7 किमी मोटर मार्ग का निर्माण, पिपलडाली चाहगडोलिया मोटर मार्ग का डामरीकरण, पीपल डाली स्वाड़ी मोटर मार्ग के गडोलिया स्वाड़ी मोटर मार्ग के गडोलिया से बेसिक कन्या पाठशाला तक 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण, चाह से अनुसूचित बस्ती तैलसारी तक 2.5 किमी सड़क का निर्माण, पौखाल डिग्री कालेज से शहीद प्रकाश चंद कुमांई के गांव तक 3 किमी सड़क निर्माण, कोशी कांडी मोटर मार्ग का लबोई गांव के चोपड़ा नामे तोक तक 2.5 किमी सड़क का निर्माण, कैथोली नैखरी मोटर मार्गका सुधारीकरण व डामरीरण आदि सहित कुल 25 सड़कों के निर्माण, सुधारीकरण व डामरीकरण को लेकर मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन कार्याे को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
मंदिर के लिए किशोर ने दिए पांच लाख
विधायक किशोर उपाध्याय ने ग्राम बुडोगी में पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने विधायक किशोर के गांव पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने यहां निर्माणधीन मां भगवती के मंदिर के लिए वह पांच लाख रुपये अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की।