मुरैना। जिले के लेपा गांव में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों मुख्य आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपित अजीत के पैर में गोली लगी है, जबकि आरोपित भूपेंद्र के सिर में मामूली चोट आई है। अजीत सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए मुरैना रेफर किया है।

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना गोलीकांड के मुख्य आरोपितों की लोकेशन महुआ थाना क्षेत्र के उसैथ घाट के आसपास है। ये वहां से नदी किनारे पड़ोसी प्रदेश में जाने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पुलिस का दल उन्हें पकड़ने गया। मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे घेराबंदी कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया।

जिले के महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि अजीत सिंह के पास से पुलिस ने एक 315 बोर की राइफल, 2 खाली और 1 भरा हुआ कारतूस जब्त किया है। मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपितों को पुलिस स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां से अजीत सिंह को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया।

गौरतलब है कि लेपा गांव में हुए हत्याकांड के आरोपित धीर सिंह, रज्जो देवी, पुष्पा और सोनू तोमर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शुरुआत में सभी आरोपितों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, इसे सोमवार को बढ़ा कर 30 हजार रुपए किया गया। शॉर्ट एनकाउंटर में अजीत सिंह तोमर और भूपेंद्र सिंह तोमर भी पकड़े गए हैं। अभी श्यामू पुत्र धीर सिंह तोमर, मोनू पुत्र धीर सिंह तोमर, रामू पुत्र धीर सिंह तोमर और गौरव पुत्र सूरजभान सिंह तोमर फरार हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version