सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात्रि में वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे स्कूटी सवार दो लोग सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गए। इस हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरयीगाड़ निवासी राकेश भारती व राबर्ट्सगंज के पुसौली गांव निवासी महेंद्र भारती रविवार की रात्रि 10:30 बजे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमडीह गांव जा रहे थे। दोनों जैसे ही पन्नूगंज खलियारी मार्ग पर डोरिया मोड़ के पास पहुंचे थे तभी सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची रायपुर थाना पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version