मनिका। मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर के नजदीक एफसीआई गोदाम के समीप स्कार्पियो के धक्के से भदईबथान टोला के सत्रह वर्षीय युवक नितिश कुमार यादव घायल हो गया। घायल युवक को मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप राम और भाजपा के युवा नेता रजत कुमार उर्फ टुनमुन ने अन्य लोगो की सहायता से मनिका सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सको ने घायल युवक को बेहतर ईलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की बुधवार की सुबह एनएच 39 के किनारे युवक पंचफेड़ी चौक की ओर से मोबाइल फोन पर बात करते जा रहा था। इसी बीच एफसीआई गोदाम के मेन गेट समीप डाल्टेनगंज की ओर से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर युवक को धक्का मारते बिजली के पोल से जा टकरायी और पोल टूटकर स्कार्पियो पर ही जा गिरा । गनीमत रही की बिजली की तार से स्कार्पियो गाड़ी मे करंट नही लगा अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीणों ने आनन फानन में बिजली ग्रिड से बिजली कटवाई। स्कार्पियो में सवार सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
Previous Articleपदाधिकारी किसानों को सांगठनिक तौर पर बनायें मजबूत: बादल पत्रलेख
Related Posts
Add A Comment