रांची। सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए लागू किये गये प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अनुश्रवण के लिए गठित राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल के पदाधिकारियों ने एक बार फिर कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर अनियमितता बरतने के मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की है।
रामगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन निशा भारती और लेखपाल सह कंप्यूटर आॅपरेटर मनोज कुमार गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। इस बाबत दोनों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शोकॉज जारी किया है। साथ ही तत्काल वेतन बंद कर दिया गया है। साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी।