साहिबगंज। राजमहल लोकसभा से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की नामांकन सभा का मंच 3:14 मिनट के करीब अचानक टूट गया। जब मंच गिरा, उस समय मंच पर पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे। दरअसल, झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ता अभिवादन कर रहे थे और इस समय मंच पर कार्यकताओं की अचानक अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया। आपको बता दें कि सभास्थल में कुछ ही समय में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन आनेवाली थीं।
मंच पर हेमलाल मुर्मू दे रहे थे भाषण
यह मंच जब गिरा, तभी पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे। उस दौरान मंच पर प्रत्याशी विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश बलिलियम मरांडी, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, गोड्डा लोकसभा से सांसद प्रत्याशी प्रदीप यादव, झामुमो नेता एमटी राजा, शाहजहां अंसारी मुख्य रूप से मौके पर मौजूद थे।