चाइबासा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो वाले लोगों से कहते फिरते हैं कि इडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। लेकिन हाइकोर्ट ने यह साबित कर दिया कि गिरफ्तारी गलत तरीके से नहीं हुई है। मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए आम लोगों से अपील की कि इस बार लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 की 14 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में देने का संकल्प लें।