रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को खूंटी लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के टुकुपानी बगीचा में दोपहर 12 बजे से किया गया है। सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार राय, खूंटी से एनडीए प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी (सिमडेगा) शैलेंद्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी (कोलेबिरा) श्यामलाल शर्मा सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।