रांची रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने अपने परिवार के साथ ओटीसी कैंपस में संत कोलंबस स्कूल में अपना वोट दिया।
वोट देने के बाद बाहर निकलने पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस बार रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता मोदी की गारंटी को जानती और पहचानती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में 370 हटाने, राम मंदिर बनवाने सहित कई अतुलनीय काम किए हैं। ऐसे में भाजपा रांची ही नहीं अधिकांश सीटों पर भारी मतों से जीतेगी। इससे पूर्व उन्होंने पहाड़ी मंदिर में सब परिवार पूजा अर्चना की।