रांची। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समाज के संयोजक मनोज कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय चुटिया में धूमधाम से मनाया गया। श्री पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम आज ही के दिन जिसको दुनिया अक्षय तृतीया के नाम से जानती है, जन्म लेकर इस सृष्टि के लिए जागृत देवता के रूप में जाने जाते हैं।
भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में अवतरित होकर असत्य पर सत्य की जीत किये थे। कार्यक्रम में प्रदेश के संयोजक मनोज कुमार पांडेय, मृत्युंजय कुमार झा, अंजनी कुमार झा, धनेश्वर पांडेय, विपिन पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, अनूप कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय, ललिता ओझा, सरिता वैद्य समेत अन्य मौजूद थे।