गिरिडीह। झारखंड में जहां कभी नक्सलियों का लाल आतंक हुआ करता था, वहां सोमवार (20 मई) को बंपर वोटिंग हुई। लाल आतंक के गढ़ में लोगों ने जम कर मतदान किया। हम बात कर रहे हैं कोडरमा लोकसभा सीट के तहत आने वाले गिरिडीह जिले की। झारखंड के
गिरिडीह जिले में नक्सलियों की बोलती थी तूती
कोडरमा लोकसभा का बड़ा इलाका गिरिडीह जिले में पड़ता है। गिरिडीह जिले में कई इलाके हैं, जहां कभी नक्सलियों की तूती बोलती थी। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के एलान के बाद लोग मतदान करने की हिम्मत नहीं कर पाते थे। नक्सलियों के द्वारा जगह-जगह हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। उन्हीं इलाकों में लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान मतदाताओं में अलग तरह का उत्साह था।
नक्सल प्रभावित इलाकों की महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह
नक्सलियों के गढ़ रहे इन इलाकों में सबसे अधिक महिला मतदाताओं में वोटिंग करने की उत्सुकता दिख रही थी। सुबह 7 बजे से ही सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गयी। बता दें कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के देवरी, भेलवाघाटी, तिसरी और गावां के कई पंचायत नक्सल प्रभावित और अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं, पहले पहले लोग नक्सलियों के खौफ से वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर तक नहीं निकलते थे।
नक्सलियों के गढ़ में हो रही बंपर वोटिंग, सुबह ही बूथ पर पहुंचे वोटर
अब माहौल बदला है। नक्सलियों के गढ़ में भी जबर्दस्त वोटिंग हो रही है। नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी, चिरुडीह, रमणीटांड, गुनियाथर, गलफूलिया, चौकी, हथगढ़, तेतरिया, नारोटांड, लोकायनयनपुर, थानसिंहडीह, तिसरो, बलथरवा, पसनोर, राजोखार, डूमरझारा नीमडीह, चरकी, जमडार, कारिपहरी, हरलाघाटी तराई वाले इलाके में भी जमकर पोलिंग हो रही है। इन गांव में सुबह से ही मतदाता अपने घरों से निकल कर बूथ पर पहुंच गये थे।
चरकी और तराई में खूब हुआ मतदान
चरकी और तराई में जम कर वोटिंग हुई। दोपहर 12:30 बजे तक चरकी बूथ संख्या 90 पर 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। गोरियाचु में बूथ नंबर 91 पर 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। तराई के प्राथमिक विद्यालय तराई बूथ संख्या 92 में दोपहर करीब 12:45 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इन इलाकों में मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिल रहा था। कड़ी धूप में भी मतदाता कतार में लगे रहे।
सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
कोडरमा लोकसभा के सभी इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हों, इसके लिए जिला पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के अधिकारी और जवान सुबह से ही तैनात थे। सुरक्षा बल के जवान हर अतिसंवेदनशील बूथ का जायजा ले रहे थे। एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।