रांची। सीआईपी का 107वां स्थापना दिवस शुक्रवार को निदेशक डॉ. तरुण कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रोफेसर दीपक श्रीवास्तव निदेशक आईआईएम सम्मानित अतिथि थे।
इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही ‘मानसिक स्वास्थ्य रोकथाम और नए प्रगति’ विषय पर वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन किया। शाम को एक अद्भुत सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया, जिसमें कर्मचारियों और रोगियों ने सक्रिय भाग लिया। इस कार्यक्रम की मेजबानी इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी, झारखंड राज्य शाखा के सहभागिता द्वारा की गई।