रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर रांची ससंदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश ने गुरुवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान रमेश ने ओरमांझी प्रखंड के चकला, बारीडीह एवं पांचा स्थित बूथों का निरीक्षण किया ।
सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश ने चुनाव आयोग के जरिये जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता और सभी बीएलओ उपस्थित थे।