रांची : झारखंड हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गये. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बीते दिनों अदालत ने उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी थी. श्राद्धकर्म के बाद उन्हें फिर से वापस बिरसा मुंडा जेल लाया जाएगा.
कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के चाचा और शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रांची स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत से 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी. लेकिन अदालत ने उनके फैसले को खारिज दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.