–सीबीसी और वीबीपीएस के साथ चला मतदाता जागरुकता अभियान
कौशाम्बी। लोकसभा का चुनाव के मद्देनजर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर कौशाम्बी के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि सीओ होमगार्ड कौशाम्बी वी.के द्विवेदी ने कहा कि देश के विकास के लिए सभी को मिलकर मतदान करना चाहिए।
इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। द्विवेदी ने कहा कि मतदान द्वारा आप अपने अनुसार नेता व सरकार चुनते हैं। अतः सभी को वोट डालना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को मतदान के लिए संयुक्त रूप से शपथ भी दिलाई।
जागरूकता रैली को संदीपनघाट के एसओ चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “छात्रों ने मतदान क्यो डालना अनिवार्य है” विषय पर भाषण के माध्यम से अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा छात्रों ने एक व्यंग्यात्मक लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राममूरत विश्वकर्मा ने मतदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की और सही उत्तर देने वाले कुल 15 विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। संचालन वरिष्ठ शिक्षक राकेश मालवीय ने किया। इस अवसर पर उत्थान संस्था के सचिव डॉ के के तिवारी और अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा विद्यालय हर क्षेत्र में अपना योगदान बढ़-चढ़ कर देता है। कौशाम्बी में लोक सभा का चुनाव भी उसमें से एक है। मैनेजिंग डाइरेक्टर अभिषेक तिवारी ने एनसीसी व स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर योगेन्द्र साहू, भैय्यन पासी, पीटीआई नकुल तिवारी, फातिमा बीबी, सोमनाथ पाण्डेय, मनीष अग्रहरि, हबीब कौसेन, शाबान, रिंकू नाग, आर पी ओझा, तरन्नुम काजमी, अतुल पाण्डेय, अभिनन्दन पाण्डेय, बलदाऊ पाण्डेय, रवीन्द्र उपाध्याय, शशी मिश्रा, जैनब, सुनीता दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।